महाकुंभ 2025 : हाईटेक होगा कैंट स्टेशन, लगेंगे अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारी में जुटा रेलवे
वाराणसी। महाकुंभ 2025 को लेकर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रयागराज से काशी आने वाले और लौटने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्टेशन को हाईटेक उपकरणों से लैस किया जा रहा है।
कैंट रेलवे स्टेशन प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के आधुनिक उपायों की जानकारी साझा की। इनमें उन्नत सीसीटीवी कैमरे, फायर सुरक्षा उपकरण, फायर बाउल, इंडिकेटर लाइट्स, हेल्पलाइन मोबाइल नंबर और दिशा-निर्देश देने वाले साइनेज शामिल हैं। ये सभी उपकरण श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ प्रबंधन में मदद के लिए लगाए गए हैं।
एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो बड़े होल्डिंग एरिया तैयार किए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में प्लेटफार्म से लेकर होल्डिंग एरिया तक सुरक्षा और मदद के लिए उपकरण स्थापित किए गए हैं। इनकी मदद से महाकुंभ के दौरान संभावित भारी भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान किया जाएगा।
कैंट स्टेशन परिसर में विशेष फायर सुरक्षा उपकरण और दिशा-निर्देश चिह्न लगाए गए हैं, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में मददगार साबित होंगे। साथ ही, आधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्टेशन परिसर की 24x7 निगरानी सुनिश्चित करेंगे।