चुनावी जनसभा करने एमपी के सीएम मोहन यादव पहुंचे वाराणसी, मोदी के पक्ष में वोट की करेंगे अपील
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में दिग्गजों का आना शुरू हो गया है। पीएम मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज इस समय पूर्वांचल मथ रहे हैं।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मोहन यादव रोहनिया में जनसभा करेंगे। जहां वह भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बाबत बताया कि वह लगातार यूपी और बिहार के दौरे पर हैं। बाबा विश्वनाथ की नगरी से लोकतंत्र के महापर्व में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करने आया था। मैंने संत शिरोमणि रविदास जी की जन्मस्थली को नमन कर भाजपा को जीताने का आशीर्वाद लिया है। इस बार फिर से भाजपा की सरकार पूरे देश में बन रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।