प्रयागराज जीआरपी अधीक्षक ने कैंट रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के दिए निर्देश

cantt station
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जीआरपी अधीक्षक अष्टभुजा सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खामियों को पूरा करने के निर्देश दिए। 

cantt station

जीआरपी अधीक्षक ने स्टेशन परिसर और सर्कुलरिंग एरिया की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही शस्त्र गृह, बैरक सहित जीआरपी थाने का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटकों को लेकर जीआरपी के जवानों को सुरक्षा के बाबत निर्देश दिए। कहा कि पर्यटकों अथवा रेल यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। 

cantt station

लखनऊ जीआरपी अधीक्षक ने महत्वपूर्ण ट्रेनों में सशस्त्र स्कॉट की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया। साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीआरपी के जवानों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने पर्यटकों और यात्रियों से जीआरपी के जवानों द्वारा शालीन व्यवहार के लिए कहा। साथ ही अच्छे कार्य और गुड वर्क करने वाले जीआरपी जवानों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story