लखनऊ डीआरएम एसएस शर्मा ने वाराणसी कैंट स्टेशन का किया दौरा, विकास कार्यों व वर्तमान सुविधाओं की समीक्षा, टिकट मशीन बढ़ाने का किया वादा
वाराणसी। कैंट स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों में शनिवार को हलचल देखी गई, जब लखनऊ डीआरएम एसएस शर्मा निरीक्षण के लिए पहुंचे। एसएस शर्मा डीआरएम पदभार संभालने के बाद पहली बार दौरे पर काशी आये थे। इस अवसर पर, उन्होंने कैंट स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों और पूर्व में प्रदान की गई सुविधाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के बाद, शर्मा ने मीडिया से बातचीत की और विभिन्न रेलवे परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले ईटीवीएम पर केवल रिटायर्ड कर्मचारी काम कर सकते थे, लेकिन कई जगहों पर रिटायर्ड कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। इसे देखते हुए पॉलिसी में कुछ बदलाव किए गए हैं, ताकि बाहरी लोगों को भी कमिशन बेस पर काम पर रखा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन पर टिकट मशीनों की संख्या कम है, और इसे बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को टिकट लेने में कोई परेशानी न हो।
शर्मा ने यह भी बताया कि वंदे भारत ट्रेन का शेड बनने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा, उन्होंने वरुणा एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। एसएस शर्मा, डीआरएम के पदभार ग्रहण करने से पहले, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) में समूह महाप्रबंधक मैकेनिकल के रूप में कार्यरत थे और रेलवे बोर्ड में निदेशक ट्रैक्शन सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।