अयोध्या में सजेगी काशी के काष्ठ कलाकारों की कला से बंदी भगवान श्री राम का दरबार
वाराणसी। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री के पल के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को बहुत ही भव्य तरीके से किया जाएगा। उद्घाटन के लिए सैकड़ों विद्वानों को निमंत्रण दिया गया है। इसके साथ ही राम दरबार के लिए जगह-जगह से राम से संबंधित चीजों को मंगाया जा रहा है। इससे काशी भी कहां अछूत रहने वाला है। यहां के कलाकारों द्वारा काष्ठ कला द्वारा राम का दरबार बनाया जा रहा है, बनने के साथी इसके रंग रोगन कर फाइनल टच देकर अयोध्या भेजा जा रहा है। जो अयोध्या राम मंदिर में लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा।
वहीं अस्सी भदैनी क्षेत्र स्थित लोलार्क कुंड के पास काष्ठ कलाकार शुभी अग्रवाल ने बताया कि हम लोगों के लिए बहुत ही खुशी की बात है। हम लोग 22 जनवरी को एक त्यौहार की तरह मनाएंगे। जब भगवान का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जितनी भी राम कथा से संबंधित प्रसंग है, उससे संबंधित काष्ठ कला के द्वारा हम लोग उसे उकेरने का काम कर रहे हैं। भगवान श्री राम के वन गमन से लेकर सीता हरण, राम राज्याभिषेक सहित अन्य प्रसंगों को उकेरा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी तक हम लोग 52 काष्ठ कला से चित्र बनाकर अयोध्या भेज चुके हैं। इस पर हम लोग पिछले 3 सालों से कार्य कर रहे हैं। जिसको हम लोग भेजेंगे जो वहां पर जाकर सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पर लगभग सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं और उन्हें बनाने के साथ भेजने का कार्य किया जा रहा है।
देखिए तस्वीर...
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।