भारत माता की जय... कांधे पर एक-दो के 25 हजार रुपए के सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा शख्स, जोश देखकर सभी रह गये आश्चर्यचकित

Varanasi Election Nomination
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के मद्देनजर सातवें व अंतिम सीट के चुनाव के लिए नामांकन (Election Nomination) जारी है। नामांकन के चौथे दिन पर्चा लेने के लिए प्रत्याशियों की लाइन लगी हुई है। इसी बीच कुछ लोग जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनोखे तरीके से नामांकन स्थल पहुंच रहे हैं। 

Varanasi Election Nomination

इसी क्रम में शुक्रवार को एक प्रत्याशी कंधे पर बैग में एक-दो रुपए के सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचे। जिसे देखे सभी लोग हैरान रहे गये। भारत माता की जय के नारे लगाते हुए यह शख्स सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। इनके जोश को देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित रह गये। 

Varanasi Election Nomination

निर्दल प्रत्याशी वैद्य राम गुप्ता मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं अपने देश के हित के लिए चुनाव लड़ने आया हूं। कानून और लोकतंत्र में यह अधिकार है कि कोई भी चुनाव लड़ सकता है। वाराणसी से नामांकन  दाखिल करने के लिए आज यहाँ पहुंचा हूं। मैंने अपने साथ नामांकन पत्र खरीदने के लिए 25 हज़ार रुपया भी लाया हूं, जो कि एक-एक, दो-दो के सिक्के हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story