Loksabha Election: सातवें चरण के चुनाव के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, तैयारियां पूरी, अंतिम दिन आ सकते हैं कई दिग्गज

loksabha election nomination Date
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव [Loksabha Election] के सातवें व अंतिम चरण का चुनाव वाराणसी में 1 जून को होना है। आखिरी चरण के चुनाव के लिए 7 मई से 14 मई तक वाराणसी के कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होगी। 

देश की सबसे हॉट सीट पर नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस० राजलिंगम [IAS S. Rajlingam] ने बताया कि नामांकन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समस्त निर्वाचन अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां समझा दी गई हैं। प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के हिसाब से अपने जुलूस को निकालने की परमिशन दी जाएगी। 

loksabha election nomination Date

वाराणसी में नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी, जो कि 14 मई तक चलेगी। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 17 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके अलावा 11 व 12 मई को क्रमश: द्वितीय शनिवार व रविवार का अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं होंगे। इसके बाद 1 जून की सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। 

loksabha election nomination Date

सज गया है कलेक्ट्रेट परिसर

गौरतलब है कि नामांकन के लिए वाराणसी में कई दिग्गजों का आगमन होगा। इसे देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को सजाया गया है। दीवारों पर रंग रोगन करने के साथ ही आकर्षक चित्रकारी उकेरी गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिसर में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दिग्गजों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। 

loksabha election nomination Date

14 को नामांकन दाखिल करेंगे नरेन्द्र मोदी

बता दें कि देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाले वाराणसी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी [Narendra Modi] को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इंडिया गठबंधन व कांग्रेस ने अजय राय [Ajay Rai] को चुनावी मैदान में उतारा है। वाराणसी सीट से बसपा ने अतहर जमाल लारी पर दांव लगाया है। नरेन्द्र मोदी के नामांकन में कई दिग्गजों के आगमन की भी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। 

loksabha election nomination Date

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story