लोकसभा चुनाव से सपा-कांग्रेस वोट बैंक में सेंधमारी, कई नेता बीजेपी में हुए शामिल
वाराणसी। लोकसभा चुनाव से पहले सपा व कांग्रेस के वोटबैंक में सेंधमारी की है। रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय पर सपा नेता अरबाज अहमद व कांग्रेस नेता अनूप कुमार सिंह समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला महामंत्री प्रवीण सोनकर व संजय सोनकर ने सभी नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराकर पार्टी में उनका स्वागत किया। सपा कांग्रेस नेताओं में मुमताज अहमद, राजा जायसवाल, साबिर अहमद भी भाजपा में शामिल हुए। बताया गया कि भाजपा की सदस्यता लिए सभी नेता पीएम मोदी के कार्यों व उनके योजनाओं से काफी प्रभावित हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।