Loksabha Election : बल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों पर रहेगी नजर, डीएम ने जोनल मजिस्ट्रेट को दिया निर्देश
वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के दौरान बल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम (DM Varanasi S. Rajlingam) ने पुलिस लाइन जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में क्रिटिकल बूथों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि जिलाबदर, विपरीत मानसिकता, उदंड प्रवृत्ति के व्यक्ति, अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति किसी भी कीमत पर चुनाव को प्रभावित न कर पाएं। सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट अपने साथ लगे हुए पुलिस अधिकारी से लगातार सम्पर्क करके क्षेत्र मे भ्रमण करते रहें। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर विगत मतदान की घटनाओं का विस्तार से विवरण प्राप्त करें यदि किसी मतदान केंद्र पर कोई अप्रिय घटना घटित हो तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची ससमय शत-प्रतिशत वितरण हो जाना चाहिए। सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को अपने कर्तव्य को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वाहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, उप जिलाधिकारी, एसडीएम एव पुलिस विभाग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।