लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा की पहली लिस्ट जारी, तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे नरेंद्र मोदी

s
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली। BJP ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें वाराणसी (Varanasi) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है।

 

पार्टी ने यूपी (UP) के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की है। बीजेपी ने यूपी के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी (BJP)  प्रत्याशी, प्रदीप कुमार कैराना से उम्मीदवार बनाए गए। 


मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान बीजेपी प्रत्याशी।
रामपुर से घनश्याम लोधी बीजेपी प्रत्याशी।
संभल से परमेश्वर लाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी।
अमरोहा से कंवर सिंह तंवर बीजेपी प्रत्याशी।
नोएडा से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह BJP प्रत्याशी।

मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल
फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर बीजेपी प्रत्याशी।
लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी बीजेपी प्रत्याशी।
हरदोई से जय प्रकाश रावत, लखनऊ से राजनाथ सिंह
मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, अमेठी से स्मृति ईरानी
प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, कन्नौज सुब्रत पाठक।
अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले प्रत्याशी।


झांसी अनुराग शर्मा, हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल प्रत्याशी। बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति। फैजाबाद से लल्लू सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह प्रत्याशी। बस्ती से हरीश द्विवेदी, गोरखपुर से रवि किशन प्रत्याशी। कुशीनगर से विजय दुबे, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव। जौनपुर से कृपा शंकर सिंह, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडे प्रत्याशी बनाए गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story