लोकसभा चुनाव: सातवें व अंतिम चरण में 1 जून को वाराणसी में होगा मतदान, 4 जून को जारी होगा परिणाम
“चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है...हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे...”
- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
वाराणसी/नई दिल्ली। चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को कर दिया गया। जिसके बाद देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया।
19 अप्रैल से 1 जून तक देशभर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित होगा। वहीं 4 जून को देशभर में वोटों की गिनती होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं।
97 करोड़ मतदाता तय करेंगे देश का भविष्य
2024 के लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ मतदाता भाग लेंगे, इनमें 49.7 करोड़ पुरुष हैं और 47.1 करोड़ महिलाएं हैं। इसके साथ ही 48 हजार अन्य वोटर हैं। 1.8 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, जो कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनेंगे। इन वोटर्स की उम्र 18-19 वर्ष है। साथ ही लोकसभा चुनाव में 19.74 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 20-29 वर्ष के बीच है। चुनाव आयोग की लिस्ट में 13.4 लाख ऐसे भी वोटर हैं, जिनकी उम्र 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की हो जाएगी।
चुनाव आयोग ने इस बार 82 लाख ऐसे वोटर्स की लिस्ट तैयार की है, जिनकी उम्र 85 वर्ष के ऊपर है और वह वोटिंग के लिए बूथ पर नहीं आ सकते हैं। उनके लिए आयोग की ओर से फॉर्म 12D की व्यवस्था की गई है। जिनके वोट लोकसभा चुनाव से पहले ही ले लिए जाएंगे।
अपराधी प्रवृत्ति के लोग तीन बार कराएं सत्यापन
आपराधिक इतिहास रखने वाले उम्मीदवारों को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि दागी उम्मीदवारों को अखबार में अपने बारे में तीन बार बताना होगा। इसके साथ ही लोकसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के लुभावने को लेकर वोटर्स cVIGIL एप के माध्यम से आप अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं, जिस पर 100 मिनट के भीतर कार्यवाही होगी। जिले में कंट्रोल रूम होगा, जो हिंसा रोकने का कार्य करेगा। शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया। शिकायत करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। फेक न्यूज़ प्रसारित करने वालों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से निगरानी के लिए 2100 आब्जर्वर तैनात किए गए हैं।
दो फेज में होगा पूर्वांचल में चुनाव
चुनाव की अधिकारिक घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। पूर्वांचल में दो चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे। जिनमें छठवें चरण में 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डोमरिया गंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर, भदोही में मतदान होंगे। इसके बाद 1 जून को सातवें चरण में वाराणसी समेत महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बंसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में चुनाव होंगे। इन सभी के नतीजे 4 जून को आएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।