लोकसभा चुनाव: अंतिम चरण का प्रचार थमते ही पीएम मोदी व अजय राय ने जारी किया काशी के नाम संदेश

pm modi vs ajay rai
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। अंतिम चरण का लोकसभा चुनाव प्रचार थमते ही नेता अपने मतदाता साधने के लिए सन्देश जारी करने लगे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी व कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने पत्र जारी कर वोटरों को सन्देश दिया है। 

पहली जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की जनता को विशेष तौर पर संबोधित किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। काशी के लोग एक जून को अधिक से अधिक मतदान करें। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है।’ उन्होंने भोजपुरी में लोगों से मतदान स्थल पर पहुंचने की अपील की।

दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने भी लोकतंत्र व संविधान की दुहाई देते हुए वोट की अपील की है। अजय राय ने कहा कि 2014 व 2019 में आपने प्रधानमंत्री को चुना। इस दौरान उन्होंने स्वयं को मां गंगा का बेटा भी बताया। लेकिन ऐसा बेटा बताया, जो शिव और काशी के साथ स्वयं को भी अविनाशी बताने लगा। अजय राय ने पीएम मोदी के 10 वर्षों का कार्यों का मूल्यांकन करते हुए वोट करने की अपील की। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story