Loksabha Election 2024: सात से 14 मई तक होगा नामांकन, कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा पर्चा

Varanasi Loksabha
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए वाराणसी संसदीय सीट पर चुनाव के लिए सात से 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पर्चा दाखिल का समय निर्धारित किया गया है। 

यह जानकारी देते हुए वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर एस. राजलिंगम ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सात मई से 14 मई तक नामांकन कर सकते हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा। 11 मई को द्वितीय शनिवार एवं 12 मई को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 17 मई को अपराह्न तीन बजे के पूर्व नामांकन वापस लिया जा सकेगा। एक जून को प्रात: सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना चार जून को होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए मुकम्मल तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story