मंडुवाडीह में ट्रक की टक्कर से लोहता के बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

वाराणसी। मडुवाडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर जीटी रोड पर शुक्रवार को ट्रक की टक्कर से 20 वर्षीय बाइक सवार विकास राजभर की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो अन्य युवक रंजीत व आदित्य भी घायल हो गये। इन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
बताया जाता है कि लोहता थाना क्षेत्र के छितौनी गांव के किसान ओमप्रकाश राजभर का बेटा विकास भुल्लनपुर स्थित मामा के यहां वैवाहिक समारोह से घर लौट रहा था। जीटी रोड पर प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी और भाग निकला। इस दुर्घटना में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से विकास को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर विकास के परिजन रोते-बिलखते पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।