लोहता : सड़क दुर्घटना में शिवपुर के बाइक सवार की मौत
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा पेट्रोल पम्प के पास सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से मिले कागजात व मोबाईल के आधार पर उसकी पहचान की।
युवक का नाम ओमप्रकाश (35) है और वह शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना का निवासी बताया गया है। सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि वह बाइक से गिरकर सड़क पर पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उसकी बाइक को टक्कर मारनेवाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।