तीन दिन पहले गायब किशोर को लोहता पुलिस ने ढूंढ निकाला, दशाश्वमेध में घूम रहा था

lohata

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के लोहताडीह गांव से तीन दिन पहले लापता 15 वर्षीय किशोर को पुलिस ने रविवार को ढूंढ निकाला। इसके बाद किशोर को उसके परिवारवालों के हवाले कर दिया। बेटे को पाकर परिवारवाले खुश हैं और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। 

लोहताडीह गांव की कलावती देवी ने अपने पौत्र मनीष कुमार उर्फ सनी (15) की गुमशुदगी की सूचना थाने में दी थी। इसके बाद पुलिस ने अपहरण की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आपरेशन तलाश के तहत उसकी खोज शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।

लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर मनीष उर्फ सनी को दशाश्वमेध घाट से बरामद कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह घूमने चला गया था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story