नगर निगम के वर्कशॉप में कूड़े से भरे वाहन पार्क होने पर भड़के स्थानीय नागरिक, नगर आयुक्त से की शिकायत

nagar nigam news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम वाराणसी द्वारा वरुणा जोन के वाहनों को पार्क करने और नगर निगम के वाहनों के लिए सिगरा के परेडकोठी में वर्कशॉप बनाया है। इस वर्कशॉप में नगर निगम और उसके जोनल कार्यालय के बाहर सड़क पर खड़े हो रहे वाहनों को पार्क के लिए बनाया गया है, लेकिन क्षेत्रीय लोगो का आरोप है कि विगत कुछ महीनो वाहनों के साथ कूड़े भरे वाहन भी वर्कशॉप में लाकर खड़ा कर दिया जाता है। जिसके कारण क्षेत्र में दुर्गंध के साथ ही बिमारियां फैलती है। 

nagar nigam news

बताया जा रहा है कि इन दिनों कूड़े की गाड़ियों के खड़े होने के कारण क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इन सभी समस्या को क्षेत्रीय लोगो ने वर्कशॉप का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से करवाया। जब इस समस्या को नगर आयुक्त ने सुना तो वह भी अवाक रह गए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्कशॉप में केवल खाली गाड़ियां ही खड़ी होंगी, कोई भी यदि कूड़े भरे वाहन को खड़ा करता है, तो उस पर कार्रवाई किया जाएगा। 

nagar nigam news

इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय लोगो से अपील किया कि यदि कोई भी कूड़े से भरी गाड़ी पार्क करने के लिए लाता है, तो उसकी तस्वीर उन्हें उपलब्ध करवाए वह खुद इस पर कार्रवाई करेंगे। वहीं उन्होंने क्षेत्रीय लोगो को आश्वस्त किया कि वर्कशॉप को डेवलप किया जाएगा और इसके चारों तरफ पौधारोपण करवाया जाएगा। जिससे वर्कशॉप की वजह से यहां रहने वाले लोगो और आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।

nagar nigam news
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story