एलएनटी ने कई जगह खोद दी सड़क, भड़के राज्यमंत्री, कंपनी पर एफआईआर का निर्देश

vns
WhatsApp Channel Join Now

- 100 करोड़ बजट जारी होने के बावजूद पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग खराब, राज्यमंत्री ने जताई नाराजगी
- पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सावन शुरू होने से पहले मार्ग दुरूस्त कराने का दिया निर्देश
- बोले, पंचक्रोशी परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए किसी तरह की दिक्कत

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान सावन से पहले तैयारी की जानकारी ली। 100 करोड़ बजट जारी होने के बावजूद पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है। वहीं एलएनटी की ओर से अपने कार्य के दौरान कई जगह सड़क खोद दी गई है। इस पर राज्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कंपनी पर एफआईआर कराने और सावन से पहले सड़क को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। अफसरों को हिदायत दी कि सावन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को मार्ग पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही चाक चौबंद सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से वाराणसी के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के मरम्मत एवं निर्माण के लिए 100 करोड़ दिए गए थे, लेकिन मार्ग की स्थिति अभी भी संतोषजनक नहीं है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि तत्काल सड़क का मरम्मत कराया जाय।

राज्यमंत्री ने एलएनटी की ओर से अपने कार्य के दौरान कई स्थानों पर सड़क खोद दिए जाने की जानकारी लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने दी। इस पर मंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर एलएनटी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने हेतु निर्देशित किया। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि अनेकों पत्र लिखने के बावजूद अब तक एलएनटी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नहीं हो पाया है। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर शीघ्र ही एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित कराया जाएगा। 

पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के शिवपुर के भरलाई स्थित कमला मार्केट में किए गए सड़क खोदाई पश्चात मरम्मत हेतु विभाग द्वारा भुगतान किए जाने के बावजूद सड़क का मरम्मत अब तक न होने पर नाराजगी जताई। तत्काल सड़क मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बरसात में निर्माणाधीन सड़को की पेंटिग न हो। इससे गुणवत्ता प्रभावित होता है और सरकारी धन का दुरुपयोग होता है। उन्होंने लोनिवि के अभियंता को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बरसात में निर्माणाधीन सड़को की मरम्मत कत्तई न हो, आवश्यकतानुसार पैच आदि कार्य करा लिए जाय। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के पांडवों के कई धर्मशालाओं पर स्थानीय दबंगो द्वारा किए गए अवैध कब्जों को खाली कराने तथा उसके रखरखाव हेतु स्थानीय लोगो की कमेटी बनाए जाने हेतु भी अधिकारियो को निर्देशित किया। 


मार्ग के निरीक्षण के दौरान उदय प्रताप कालेज मार्ग गिलटबाजार के पास स्ट्रांग वॉटर ड्रेनेज के लिए सड़क पर किए गए खुदाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारी को तत्काल कार्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश देते हुए लोक निर्माण विभाग के अभियंता को दो दिवस के सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण कराए जाने का भी निर्देश दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story