काशी में बनेगा साहित्यिक पथ, दिग्गज साहित्यकारों को होगा समर्पित

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संगीत पर्थ की तर्ज पर काशी में साहित्यिक पथ का निर्माण कराया जाएगा। यह पथ काशी के दिग्गज साहित्यकारों को समर्पित होगा। इसके जरिये साहित्यकारों की स्मृतियों को संजोने और देश और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने की योजना है। 

साहित्यिक पथ संत कबीर, गोस्वामी तुलसीदास, संत रविदास, जयशंकर प्रसाद, भारतेंदु हरिश्चंद्र, मुंशी प्रेमचंद, हजारी प्रसाद द्विवेदी, जगन्नाथ दास रत्नाकर, भगवान दास, गोपीनाथ कविराज, सुदामा पांडेय धूमिल समेत अन्य दिग्गज साहित्यकारों को समर्पित होगा। साहित्यिक पथ पर वीडीए की ओर से आकर्षक लाइटिंग, सुंदरीकरण के साथ ही साहित्यकारों के दोहे और लेखन को दीवारों पर उकेरा जाएगा। 

इसको लेकर राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने पहल की है। उन्होंने अधिकारियों को इसके बाबत निर्देश दिए हैं। जल्द ही साहित्यिक पथ के लिए स्थान का चयन किया जाएगा।

Share this story