शराब लदी चलती ट्रक में अचानक लगी आग, धूं-धूं कर सब कुछ स्वाहा
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप मंगलवार देर रात गाजीपुर से वाराणसी जा रही ट्रक में अचानक से आग लग गई। ट्रक में देशी शराब के पाउच से भरे हुए थे। ट्रक नंदगंज से वाराणसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसमें आग लग गई।
आग लगते ही ड्राईवर ट्रक से कूदकर भाग गया। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 1 घंटे बाद पहुंची, तब तक शराब समेत ट्रक जलकर रख हो चुका था। जल रही ट्रक के कारण एक लेन पर करीब घंटा भर ट्रको की लंबी लाइन लग गई थी। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।