वाराणसी में विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक, विभागीय योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश

वाराणसी। सर्किट हाउस सभागार में वाराणसी एवं चंदौली जनपदों की विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति मा. धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज ने की। बैठक में समिति सदस्यों श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह, आशुतोष सिन्हा, किरणपाल कश्यप और बिच्छेलाल राम उपस्थित रहे।
बैठक में विधान परिषद के अल्पसूचित, तारांकित व अतारांकित प्रश्नों के उत्तरों की स्थिति तथा नियम 105, 110, 111 और 115 से संबंधित सूचनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। समिति ने निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों के उत्तर संबंधित सदस्यों को शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं और उनके पत्रों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो।
सीएमओ वाराणसी ने बताया कि जिले में 12.25 लाख आयुष्मान कार्ड और 54 हजार गोल्डन कार्ड (70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) बनाए गए हैं, जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक हैं। समिति ने सीएमओ चंदौली को गोल्डन कार्ड के लिए विशेष अभियान चलाकर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
समिति ने आरटीई के अंतर्गत बच्चों के निजी विद्यालयों में प्रवेश को प्राथमिकता देने, छात्रवृत्ति के लंबित आवेदनों को शीघ्र पूर्ण करने तथा माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति सुधारने पर बल दिया। आदित्य नारायण विद्यालय (चकिया) को उच्च छात्रसंख्या वाला बताया गया, वहीं दिघवट का राजकीय इंटर कॉलेज सबसे कम छात्रों वाला है। मॉडल इंटर कॉलेज स्थापना की सिफारिश की गई।
डीसीपी वरुणा व एसपी चंदौली ने जनपदों की कानून व्यवस्था की जानकारी दी। आशुतोष सिन्हा ने अवैध हुक्का बार, सट्टा और जुए पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। समिति ने जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के पालन और उनके साथ संवाद बनाए रखने की बात दोहराई। सभापति ने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी पात्र वंचित न रहे। बैठक का समापन एडीएम प्रशासन विपिन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।