‘इंडिया’ गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को वामपंथी दलों का समर्थन, बैठक कर कैडर मजबूत बनाने पर बनी रणनीति
सभी वामपंथी दलों के नेताओं ने इंडिया गठबंधन के प्रति अपनी खुली एकजुटता प्रदर्शित करते हुते संगठित चुनाव प्रचार अभियान रणनीति और अपनी सहयोगी भूमिका पर विचार विमर्श किया। वामपंथी नेताओं ने कहा कि देश भर के साथ वाराणसी की जनता के बीच भी राजनीतिक माहौल बदला हुआ है, और इंडिया गठबंधन की ओर लोगों की तेजी से रुझान बनी है।
इससे न केवल उत्साह एवं आत्मविश्वास हम सबमें जगा है, बल्कि हम अपनी पूरी शक्ति का निवेश वाराणसी में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हेतु करने के लिये संकल्पित हैं। कहा कि हम वामदलों ने अतीत में जहां दो बार वाराणसी संसदीय सीट पर जीत दर्ज की है, वहीं जिले की कोलअसला विधानसभा सीट नौ बार जीती। पूरे क्षेत्र में हमारा परंपरागत कैडर है, जो पूरी संगठित शक्ति से इस चुनाव अभियान में इतिहास रचने के संकल्प के साथ काम करेगा।
बैठक में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी अजय राय के अलावा प्रो० सतीश राय और वामपंथी संगठनों की ओर से रमा ऊदल तथा जयशंकर सिंह, नंद किशोर शास्त्री, नन्दलाल पटेल, अजय मुखर्जी, अमरनाथ राजभर, जय शंकर पाण्डेय, पी. के. दत्ता, मोबीन अहमद, राम दुलार, इम्तियाज अहमद आदि ने हिस्सा लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।