बनारस की रजिस्ट्री रामनगर में कराए जाने से खिलाफ वकील लामबंद, बेमियादी धरना शुरू, बोले आदेश वापस होने तक जारी रहेगा आंदोलन
वाराणसी। शहर के भेलूपुर से लेकर 22 मोहल्लों की रजिस्ट्री रामनगर में कराए जाने के आदेश के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं। बनारस बार के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने गुरुवार से जिला न्यायालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। इस दौरान शासन-प्रशासन के आदेश को गलत बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। चेताया कि जब तक आदेश वापस नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बनारस बार के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल की ओर से आदेश जारी किया गया है कि बनारस के भेलूपुर से लेकर 22-23 मौजों की रजिस्ट्री अब रामनगर में होगी। यह कत्तई जनविरोधी और अधिवक्ता विरोधी है। इसके विरोध स्वरूप धरना शुरू किया गया है। जब तक आदेश वापस नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। बताया कि एक सप्ताह तक धरना चलेगा। उसके बाद पांच दिन तक अनशन होगा।
कहा कि यदि पांच दिन अनशन के बाद भी आदेश वापस नहीं हुआ तो 13वें दिन अधिवक्ता आमरण अनशन शुरू करेंगे। चेताया कि यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि यह आदेश वापस नहीं हो जाता। दरअसल, शासन ने बनारस के मोहल्लों की रजिस्ट्री रामनगर में कराने का निर्णय लिया है। इसको लेकर अधिवक्ता शुरू से विरोध में थे। आदेश जारी होने के बाद आंदोलन की राह पकड़ ली।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।