राजातालाब तहसील में पेयजल, शौचालय व सफाई के लिए वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

rajatalab

न्यायिक कार्य से विरत रहे, नायब तहसीलदार को सौंपा तीन सूत्री ज्ञापन

वाराणसी। राजातालाब तहसील में पेयजल आपूर्ति, सफाई व शौचालय की मांग को लेकर शुक्रवार को वकीलों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वकीलों ने धरना-प्रदर्शन किया और एसडीएम राजातालाब को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी को सौपा। 

rajatalab

इस मौके पर हुई सभा में दी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जैलैन्द्र कुमार राय व महामंत्री विजय कुमार भारती, अखिलेश कुमार मिश्रा, मनोज कुमार चौबे ने तहसील में पेयजल, शौचालय व साफ सफाई की व्यवस्था पर चिंता जाहिर की। इसके विरोध में वकील दिनभर न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने कहाकि तहसील के मुख्य गेट के समीप वाटर कूलर लगा है लेकिन उसमे पानी नही आता। वकील अपने टिन शेड में जहां बैठते है वहां सफाई नही होती। न ही तहसील परिसर में शौचालय चालू है।

इसकी जानकारी एसडीएम से कई बार की गई लेकिन सुनवाई नही हुई। नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने कहाकि वकीलों के प्रतिनिधि मंडल कर ओर से एसडीएम से सम्बोधित ज्ञापन प्राप्त हुआ है। इसे एसडीएम को दे दिया जाएगा। इसके बाद वह निर्णय लेंगे। धरना- प्रदर्शन में छेदी लाल यादव,दिनेश कुमार शर्मा, सर्वजीत भारद्वाज, सुनील कुमार सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, नंद किशोर सिंह पटेल, प्रदीप कुमार सिंह, राकेश राजभर, प्रदीप कनौजिया आदि रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story