2 सप्ताह से लापता अधिवक्ता मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिले अधिवक्ता, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

advocate protest
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल के अपहरण के कई दिन बीट जाने पर भी उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जिसे लेकर कचहरी सेंट्रल बार के अधिवक्ता सोमवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ० के० एजिलरसन से मिले। 

अधिवक्ताओं ने एडिशनल कमिश्नर जल्द से जल्द सकुशल घर वापसी के लिए आग्रह किया। कहा कि जल्द से जल्द अधिवक्ता का पता लगाकर उन्हें सकुशल घर वापस लाया जाय। उन्होंने अपने ‘साथी’ के न मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। 

advocate protest

बता दें कि अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल की घर वापसी को लेकर बनारस सेंट्रल बार के अधिवक्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बीते दिनों वाराणसी दौरे पर आए सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें भी मामले से अवगत करा चुके हैं। सीएम ने इसके लिए पुलिस कमिश्नर को निर्देशित भी किया था। बावजूद इसके अधिवक्ता का पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

advocate protest

सकुशल नहीं लौटे अधिवक्ता, तो आंदोलन करेंगे ‘उग्र’

इस संदर्भ में अधिवक्ता प्रेम प्रकाश मीडिया से ने कहा कि सुरेंद्र पटेल अधिवक्ता 14 दिन से लापता हैं।  वाराणसी पुलिस सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन देती जा रही है। यहां के जो अधिकारी हैं, वह सिर्फ आनाकानी कर रहे हैं और परिजनों को भी गुमराह किया जा रहा है। हम अधिवक्ता चुप नहीं बैठने वाले हैं। कितना भी पुलिस गुमराह कर ले आने वाले समय में हम अपने आंदोलन को और भी उग्र करेंगे। जब तक हम लोगों का भाई संदीप नहीं वापस आ जाता है तब तक हम लोग आंदोलनरत रहेंगे।
 
अधिवक्ता ने कहा कि हमारे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष मुख्यमंत्री से मिले। मुख्यमंत्री के द्वारा भी आश्वासन दिया गया था। 4 से 5 दिन बीत गए, लेकिन पुलिस की नाकामी इतनी है कि अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पा रही है। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story