स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में अनियमितता, कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा 

fir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्मार्ट सिटी के तहत संचालित परियोजनाओं में राजस्व और बिजली बिल भुगतान में भारी अनियमितता के मामले में नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए श्रेया इंटरप्राइजेज के अंजनी कुमार पांडेय के खिलाफ सिगरा थाने में मंगलवार रात मुकदमा दर्ज कराया है। कार्यदायी संस्था पर दो करोड़ से अधिक बकाया होने पर नगर आयुक्त ने यह कदम उठाया है। 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि श्रेया इंटरप्राइजेज पर पार्किंग और बिजली बिल सहित कुल 2 करोड़ 76 लाख 21 हजार 671 रुपये बकाया हैं। यह फर्म न केवल टाउनहॉल और बेनियाबाग की भूमिगत पार्किंग का संचालन कर रही थी, बल्कि लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेस मेकिंग और नाइट मार्केट के संचालन का कार्य भी देख रही थी।

नगर आयुक्त ने बताया कि प्रयागराज स्थित श्रेया इंटरप्राइजेज को इन परियोजनाओं के संचालन और रखरखाव के लिए ई-निविदा के माध्यम से चुना गया था। हालांकि, समय के साथ यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी ने अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं किया। आईटी सॉल्यूशन से संबंधित कार्य पूरे नहीं किए गए, राजस्व का नियमित भुगतान नहीं किया गया और पार्किंग संचालन में भी कई अनियमितताएं पाई गईं।

नगर निगम की ओर से कई बार चेतावनी पत्र भेजे गए और जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन कंपनी की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर नगर आयुक्त ने अनुबंध को निरस्त कर सख्त कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया। सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर आयुक्त की शिकायत पर श्रेया इंटरप्राइजेज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share this story