दुर्गाकुंड में देर रात चाकूबाजी, आपराधिक प्रवृत्ति का युवक दूसरे के पेट में चाकू मारकर फरार, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना पर पुलिस चौकी से सिपाही और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल ओरियाना में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसका एक्स-रे समेत कई जांचे कराई हैं, हालांकि युवक की हालत अभी स्थिर है।
जानकारी के मुताबिक, भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड सीएमओ ऑफिस के पिछले गेट के पास मंगलवार रात कुछ युवकों का जुटान था। नवाबगंज निवासी गोलू नाटे अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान सामने घाट निवासी आशीष झा भी वहीं पर आ गया। आशीष ने सिगरेट जलाई और बिना किसी का नाम लिए गाली-गलौज करने लगा। गोलू ने रोका तो उस पर भड़क गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। एक दूसरे को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। उनके साथ मौजूद युवकों ने पहले बचाने का प्रयास किया फिर वे भी विवाद का हिस्सा बन गए।
इसी बीच आशीष झा ने चाकू निकाल लिया और गोलू पर कई हमले कर दिए। चाकू गोलू के पेट के ऊपर लगा और वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। युवक के घायल होते ही आशीष के दोस्त उसे लेकर घटनास्थल से चले गए। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस लहुलुहान युवक को एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद अन्य जांचे की जा रही हैं। पुलिस के अनुसार सामने घाट निवासी आशीष झा अपराधी प्रवृत्ति का है और उस पर कई केस दर्ज हैं। उसका अक्सर लोगों से विवाद भी होता है। वारदात के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।