देर रात विद्यापीठ में जमकर बवाल, पीएसी जवानों और छात्रों के बीच हुई मारपीट

a
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्टर : राजेश अग्रहरि 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में मंगलवार रात पीएसी के कतिपय जवानों और एनडी हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट हुई है। इस घटना में तीन छात्रों के घायल होने की जानकारी विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि पहले छात्रों के दो गुटों में मारपीट की जानकारी प्राप्त हुई थी, बाद में उन्हें बताया गया कि पीएसी के कतिपय जवानों और छात्रों के बीच मारपीट हुई है, घटना की जांच कराई जा रही है। 

इस बीच खबर लिखे जाने तक विद्यापीठ में माहौल तनावपूर्ण रहा। बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल से बाहर आकर नारेबाजी कर रहे रहे हैं। हॉस्टल के छात्रों का आरोप है कि पीएसी की एक टुकड़ी जो विद्यापीठ परिसर में ही कैंप करती है, उनके और छात्रों किसी बात को लेकर पीएसी के जवानों के पास गये थे, जिसके बाद गरमा-गरमी और कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। 

छात्रों का आरोप है कि पीएसी के जवानों ने हॉस्टल में घुसकर भी मारपीट की है। कहा कि पीएसी के जवानों ने परिसर में दौड़ा दौड़ाकर छात्रों को पीटा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गये। फिलहाल विश्वविद्यालय में तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के समझाने में जुटा हुआ है। वहीं पीएसी के जवानों के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही विश्वविद्यालय से पीएसी को निकालने की मांग भी कर रहे हैं। 

बता दें कि कई वर्षो से पीएसी हॉस्टल में कैंप बनाकर रह रही है। आए दिन छात्रों और पीएसी के जवानों में विवाद की शिकायतें विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचती रहती हैं। इस बीच मौके पर पहुंची चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसीपी चेतगंज भी भारी पुलिस बल के साथ परिसर में पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने में जुटी रहीं। 

देखें तस्वीरें 

ं

ं

ं

ं

a

a

a

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story