IIT-BHU के हास्टल में देर रात मारपीट व हंगामा, मेस संचालक को पीटा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। IIT-BHU के रामानुजन हॉस्टल में रविवार की देर रात मारपीट व हंगामे का मामला सामने आया है। कुछ लोगों की ओर से हास्टल के मेस संचालक के साथ मारपीट की गई। हास्टल के छात्र जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपित फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हास्टल के छात्रों ने पुलिस को फुटेज दिखाया। इसके आधार पर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 

आरोप है कि बाइक सवार कुछ युवक देर रात हास्टल में पहुंचे। संचालक से खाना की मांग करने लगे। संचालक ने इससे इनकार कर दिया, तो मारपीट पर आमादा हो गए। मनबढ़ युवकों ने मेस संचालक के साथ मारपीट व हंगामा किया। मेस में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने की कोशिश की। हंगामा सुनकर जब तक हास्टल के छात्र मौके पर पहुंचे, तब तक मनबढ़ युवक वहां से फरार हो गए। 


पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हास्टल के छात्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को बुलाकर सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया। हास्टल के छात्रों का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी कई बार ऐसा हो चुका है। दूसरे संकायों के कुछ छात्र यहां आकर इस तरह की हरकतें कर चुके हैं। इसके बावजूद बीएचयू प्रशासन व पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। 
 

Share this story