लेज़र शो और डांस से हुआ न्यू ईयर का वेलकम, ठुमके लगाकर बनारसी बोले – हैप्पी न्यू ईयर

happy new year
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस में नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मना। घड़ी में जैसे ही 12 बजे, पूरा बनारस ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की ध्वनि से गूंज उठा। डीजे और म्यूजिक पर लाग रातभर थिरकते रहे। 

happy new year

मौका था 31 दिसंबर, बनारस के कन्हैया विलास में पिंग मीडिया के ओर से आयोजित ‘द इव अफेयर’ पार्टी का। यहां नए साल का जश्न लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। रात के 12 बजते ही नए साल के स्वागत में सभी ख़ुशी से झूम उठे। 

happy new year

सभी अपने आप को लेजर शो और म्यूजिक पर थिरकने से रोक न सके। इस जश्न के माहौल में वहां उपस्थित सभी शामिल हुए। वहीं आयोजकों की टीम ने इस आयोजन क यादगार बन्ने के लिए अपना पूरा जोर लगाया। 

happy new year

पुणे से आई होस्ट वीणा ने कहा कि वॉल्यूम 1 की सफलता के बाद वॉल्यूम 2 का आयोजन किया गया है। कन्हैया विलास में आयोजित यह आयोजन काफी शानदार रहा। जितना सफल यह कार्यक्रम रहा, उसकी हमें उम्मीद भी नहीं थी। 

देखें तस्वीरें-

happy new year

happy new year

happy new year

happy new year

happy new year

happy new yearhappy new yearhappy new yearhappy new year

happy new year
वीडियो

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story