DCM के भीतर पकड़ी गई मवेशियों की बड़ी खेप, गर्मी और घुटन से 9 की मौत, कई की हालत गंभीर

animal in dcm
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत बाईपास पर एक डीसीएम के भीतर से मवेशियों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि डीसीएम में 21 मवेशी ठूंस कर भरे हुए थे। जिसमें 9 मवेशी गर्मी और घुटन के कारण मर गए थे, जबकि 12 मवेशी बचे हुए थे। सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही थी।

animal in dcm 

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लंका इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने पशु चिकित्सक को बुलाकर बचे हुए मवेशियों का इलाज कराया। वहीं बड़ी मात्रा में मवेशियों के पकड़े जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी। 

animal in dcm

मौके पर पशुओं का इलाज करने पहुंचे पशु चिकित्सा दिनेश कुमार ने बताया कि डाफी चौकी इंचार्ज अश्वनी राय द्वारा हमें पशु पकड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद हम और हमारी टीम मौके पर पहुंची है। छोटे से डीसीएम में 21 पशु भरे होने के कारण कुछ पशु मर गए हैं। बाकी जो पशु बचे हुए हैं उनकी भी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। मौके पर हम टीम के साथ पहुंचे हैं और पशुओं का इलाज प्रारंभ कर दिए हैं।

animal in dcm

animal in dcm
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story