DCM के भीतर पकड़ी गई मवेशियों की बड़ी खेप, गर्मी और घुटन से 9 की मौत, कई की हालत गंभीर
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत बाईपास पर एक डीसीएम के भीतर से मवेशियों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि डीसीएम में 21 मवेशी ठूंस कर भरे हुए थे। जिसमें 9 मवेशी गर्मी और घुटन के कारण मर गए थे, जबकि 12 मवेशी बचे हुए थे। सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लंका इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने पशु चिकित्सक को बुलाकर बचे हुए मवेशियों का इलाज कराया। वहीं बड़ी मात्रा में मवेशियों के पकड़े जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी।
मौके पर पशुओं का इलाज करने पहुंचे पशु चिकित्सा दिनेश कुमार ने बताया कि डाफी चौकी इंचार्ज अश्वनी राय द्वारा हमें पशु पकड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद हम और हमारी टीम मौके पर पहुंची है। छोटे से डीसीएम में 21 पशु भरे होने के कारण कुछ पशु मर गए हैं। बाकी जो पशु बचे हुए हैं उनकी भी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। मौके पर हम टीम के साथ पहुंचे हैं और पशुओं का इलाज प्रारंभ कर दिए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।