लंका : रिटायर्ड बैंक शाखा प्रबंधक के बंद मकान के ताले तोड़ लाखों की चोरी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना के  रमना चौकी क्षेत्र के शिव शक्ति नगर कॉलोनी में रिटायर्ड बैंक शाखा प्रबंधक के बंद मकान में घुसे चोर 40 हजार रूपये नगदी और 5 लाख से अधिक के गहने ले उड़े। घटना की जानकारी परिवार को तब हुई जब शुक्रवार को वह घर लौटे।

सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। चोर घर के मेन दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे। अंदर दो कमरों को अच्छी तरीके से खंगाला और सामान समेट कर निकल गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक रमाकांत मिश्रा बीते रविवार को बिहार के चौसा स्थित ससुराल में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनका मकान बंद था। मौका देखकर चोर बंद मकान के मेन गेट के ताले तोड़कर घुसे और कमरों को विधिवत खंगाला और लाखों का माल ले उड़े।

Share this story