लंका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा, लूटी गई पिकअप बरामद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत नुआंव पुल के पास से पिकअप पर लादकर ले जाई जा रही 10 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की। दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई पिकअप बरामद कर ली। पुलिस तस्करों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस को सटीक सूचना मिली कि तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने नुआंव पुल के वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान संदेह के आधार पर एक पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। उसमें 50 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। 

इस पर पुलिस ने वाहन में शराब अरबाज अंसारी और चंदन कुमार साहनी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मुजफ्फरपुर (बिहार) के निवासी हैं। शराब तस्करी में पकड़ी गई पिकअप की जांच कराई गई तो पता चला कि वाहन को लूटा गया था। उसका इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था। 

पुलिस टीम में लंका थाना प्रभारी राज कुमार सहित उपनिरीक्षक नवीन चतुर्वेदी, शिवाकर मिश्रा और पुलिसकर्मी दुर्गेश सरोज, राजेश यादव, अमित शुक्ला, कृष्णकांत पांडेय, पवन कुमार की अहम भूमिका रही।

Share this story