लंका पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, चोरी की बैट्रियां और बाइक बरामद

वाराणसी। लंका पुलिस ने लोटूबीर अंडरपास के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की 4 बैट्रियां और एक बाइक बरामद की गई। पुलिस उन्हें थाने लाकर पूछताछ के साथ ही उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर चोर लौटूबीर के रास्ते कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने घेरेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। संदिग्ध प्रतीत होने पर एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर पूछताछ की गई। जांच में बाइक चोरी की निकली। इस पर दोनों को धर-दबोचा। दोनों की पहचान मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना के शेखवा गांव निवासी रितेश सिंह पुत्र रमेश सिंह और बिहार प्रांत के रोहतास जिले के दिनारा थाना के टोडा गांव निवासी शुभम पांडेय पुत्र रविन्द्र पाण्डेय के रूप मे हुई।
चोरों ने बताया कि गंगापुरम कालोनी से कुल 06 अदद बैट्री चोरी की थी। इनमें से 02 बैट्री राह चलते कबाड़ी को बेच दिया। शेष बैट्रियों को बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरों ने बाइक मदरवां से चुराई थी। पुलिस टीम मे चौकी प्रभारी नगरवा शिवाकर मिश्र, उपनिरीक्षक अपराजित सिंह चौहान, आरक्षी सत्यम तिवारी, उमेश कुमार गुप्ता, अमित शुक्ला, सूरज सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय और पवन कुमार शामिल रहे।