इस महीने दो सरकारी छुट्टियों के दिन भी होगी जमीनों की रजिस्ट्री, खुले रहेंगे स्टाम्प व रजिस्ट्री विभाग के दफ्तर
सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, धीरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को आवंटित निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु दिनांक 29 मार्च गुड फ्राईडे एवं 31 मार्च दिन रविवार को सार्वजनिक अवकाशों में भी जनपद वाराणसी के समस्त उप निबन्धक कार्यालयों को खोलकर रजिस्ट्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि सामान्य उपरोक्त दोनों सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी अपने विलेखों का पंजीकरण सामान्य दिनों की तरह करा सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।