रामनगर में होगा वाराणसी के 22 मोहल्लों की जमीन का बैनामा, रजिस्ट्रार द्वितीय व चतुर्थ के सीमा क्षेत्र में हुआ बदलाव
वाराणसी। नगर निगम में शामिल रामनगर की सीमा में बदलाव करते हुए सब रजिस्ट्रार द्वितीय व चतुर्थ के सीमा क्षेत्र में बदलाव किया गया है। ऐसे में शहर के 22 मोहल्लों के लोगों को जमीन का बैनामा कराने के लिए रामनगर जाना होगा। हालांकि, इस शासनादेश को लेकर वाराणसी के अधिवक्ता सहमत नहीं हैं।
इन इलाकों का रामनगर में बैनामा
अस्सी, क्रीं कुंड, गोरीगंज, जवाहरनगर, हनुमानपुरा, दुर्गाकुंड, भोगाबीर, भदैनी, मालतीबाग, रविंद्रपुरी कालोनी, शिवाला, घसियारी टोला, डुमरांव बाग, संकटमोचन, लंका, खोजवां, नई बाजार, किरहिया, कश्मीरीगंज, शंकुलधारा, बीएचयू और नगवां को रामनगर में शामिल किया गया है। इन इलाकों की जमीन सहित अन्य दस्तावेज का पंजीकरण अब रामनगर में ही किया जाएगा। इस बदलाव के साथ रजिस्ट्रार द्वितीय के क्षेत्र के 21 और चतुर्त की सीमा से एक नगवां को रामनगर में शामिल किया गया है।
2022 से ही बंद है रामनगर का निबंधन कार्यालय
रामनगर में सिक्स लेन समेत अन्य परियोजनाओं की वजह से जमीन की रजिस्ट्री पर रोक है। इसकी वजह से निबंधन कार्यालय दो साल से बंद है। नई व्यवस्था एक मार्च से लागू होगी। ऐसे में भेलूपुर से लेकर अस्सी तक के लोगों को जमीन की रजिस्ट्री के लिए रामनगर जाना होगा। इसमें दिक्कतें हो सकती हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।