तीन बार ग्राम प्रधान रहे लल्लाराम के साथ दर्जनों कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन

bjp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तीन बार मढ़ौली के ग्राम प्रधान लल्लाराम वर्मा ने सपा व कांग्रेस समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। घर वापसी से ग्राम प्रधान लल्लाराम भावुक हो गए थे। कहा कि भाजपा हमारी आत्मा है। 

महमूरगंज स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित समारोह में वाराणसी लोकसभा चुनाव के संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े, महानगर अध्यक्ष  विद्यासागर राय एवं महानगर महामंत्री व लोकसभा के सह  संयोजक राहुल सिंह ने पार्टी का पटका व टोपी पहनाकर उन्हें भाजपा में शामिल किया एवं भाजपा परिवार में शामिल होने पर मुंह मीठा कराया।  लल्लाराम वर्मा के साथ उनके एक दर्जन से अधिक समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

bjp

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं लोकसभा के संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा परिवार में सभी का स्वागत है। इस बार के चुनाव में 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए हम सभी लोग काम करेंगे। वाराणसी संसदीय क्षेत्र से पीएम मोदी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर तीसरी बार संसद में भेजेंगे।

इसके लिए हमें घर घर जनसंपर्क कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना है। लल्लाराम वर्मा घर वापसी होने पर काफी खुश थे। उन्होंने भावुक होकर कहा भाजपा पार्टी हमारी आत्मा है। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में पूर्व प्रधान लल्ला वर्मा, एस० पी० सिंह, बाबू लाल पटेल, बाबू लाल वर्मा, अवधेश सिंह, सुभाष शाह, काशी सिंह,  राजेश तिवारी, प्रदीप राय, ओमप्रकाश वर्मा, श्रीधर पटेल, आलोक कुमार दुबे, केदार नाथ, मुन्ना लाल प्रजापति, बबलू प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा ज्वाइन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story