वाराणसी में जलकल पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद, पुलिस लाइन के बाहर जलभराव, जाम में जूझती रही पब्लिक

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस लाइन गेट पर शनिवार को जलकल की पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया और आसपास के इलाके में भारी जलभराव हो गया। घटना के बाद जलकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाइप लाइन की मरम्मत शुरू की। हालांकि, घंटों तक बहते पानी ने सड़क पर जाम की स्थिति पैदा कर दी और पुलिस लाइन में प्रवेश करने वाले लोग भीगने से परेशान हो गए।

दरअसल, सुबह भी पाइप लाइन में लीकेज हुआ था, जिसे मरम्मत कर ठीक किया गया था, लेकिन कुछ ही समय बाद फिर से पानी का रिसाव शुरू हो गया। इस बीच, पुलिस लाइन और पांडेयपुर क्षेत्र में सीवर लाइन का काम चल रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली की खुदाई के दौरान पेयजल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पानी का बहाव शुरू हो गया।

खुदाई के दौरान पाइप लाइन दो जगह से टूटने के कारण सड़क पर तेजी से पानी फैलने लगा, जिससे चारों ओर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोग पुलिस लाइन के बाहर जमा पानी से गुजरते हुए फिसलकर गिर गए, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। जलकल विभाग की टीम ने मरम्मत करने का प्रयास किया, लेकिन जलभराव को पूरी तरह नियंत्रित नहीं कर पाई। 

पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट का सहारा लिया जा रहा है, जिससे पानी को नाली में डाला जा सके। एक तरफ पानी लगातार बह रहा है, जबकि दूसरी तरफ उसे निकाला जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से भारी मात्रा में पानी बर्बाद हो गया, लेकिन ठेकेदार के नाम को लेकर जलकल कर्मी जवाब देने से बचते रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story