सावन के तीसरे सोमवार लाखों भक्त करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, मंगला आरती के लिए रात से ही लगने लगी लाइन

Kashi Vishwanath Darshan
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को पूर्व संध्या से ही लाइन लग गयी है। रविवार को मौसम के सुहावना होने के कारण भक्तों में बाबा के दर्शन को काफी उत्साह देखा जा रहा है। 

Kashi Vishwanath Darshan

काशीपुराधिपति के दर्शन को कांवड़ियों की लाइन लगी हुई है। कांवड़िया बाबा के दर्शन को काफी लालायित हैं। इसे लेकर आम भक्तों में भी काफी उत्साह है। गंगा के जलस्तर में बढ़ाव होने के कारण इस बार गंगा द्वार से कम भक्तों के आने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन भी मुस्तैद है। 

Kashi Vishwanath Darshan

सावन के तीसरे सोमवार के एक दिन पहले मौसम में नरमी के कारण भक्तों के अच्छी खासी संख्या में विश्वनाथ धाम पहुँचने का अनुमान है। ऐसे में प्रशासन के ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम किये गये हैं। सोमवार को होने वाली भीड़ के मद्देनजर शनिवार की रात से ही शहर में रूट डायवर्जन किया गया है। मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन बनाया गया है। वहीं शहर में भारी गाड़ियों का प्रवेश बैन कर दिया गया है। 

Kashi Vishwanath Darshan

सावन के सोमवार के दिन लाखों भक्त बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। रात से ही शिव भक्तों औऱ कांवड़ियों की लाइन लग गई है। भोर में मंगला आरती के साथ दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो जाएगा। ऐसे में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल रविवार की शाम बाबा धाम पहुंचे। उन्होंने तैयारियों के बाबत जानकारी ली। श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन से गोदौलिया व दशाश्वमेध घाट तक श्रद्धालुओं को कतारबद्ध किए जाने के लिए की गई बैरिकेडिंग देखी। वहीं अन्य इंतजामों का भी जायजा लिया।

Kashi Vishwanath Darshan

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story