मिर्जामुराद में सड़क किनारे मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका से सनसनी

 मिर्जामुराद में सड़क किनारे मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका से सनसनी
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी।  गुरुवार दोपहर खजूरी गांव के पास सड़क किनारे 40 वर्षीय मजदूर लवेन सिंह का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर डु-डु निवासी लवेन सिंह खजूरी स्थित डेल्हीवेंरी लिमिटेड कोरियर सेंटर में मजदूर के रूप में कार्यरत थे। गुरुवार को उनकी घर वापसी की ट्रेन थी और वह इसके लिए तैयारी कर रहे थे। बुधवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सो गए। गुरुवार दोपहर खजूरी के एक अस्पताल के समीप उनका शव पाया गया। ग्रामीणों ने इसे हत्या का मामला बताया।

कंपनी के मैनेजर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि लवेन सिंह सुबह अपने कमरे से निकले थे, जिसके बाद दोपहर में उनका शव मिला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जम्मू में सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share this story