मिर्जामुराद में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, मुआवजा की मांग पर अड़े परिजन, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर (कछवारोड स्थित सब्जी मंडी) के पास बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे धर्मेन्द्र बनवासी (46 वर्ष) को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। घटना के बाद परिजन मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चित्रसेनपुर निवासी धर्मेन्द्र बनवासी मजदूरी कर किसी तरह रोजी-रोटी चलाता था। मजदूरी से ही परिवार का पालन-पोषण करता था। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बिना पुलिस की अनुमति लिए ही घर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय मृतक के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। एक घंटे की मशक्कत के बाद, थाना प्रभारी द्वारा आर्थिक सहायता का आश्वासन देने पर परिजन शव को पुलिस को सौंपने को राजी हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। पत्नी डंगरा देवी सहित परिवार के अन्य सदस्य बेसुध होकर रोते-बिलखते रहे। पड़ोसी और ग्रामीण भी भारी संख्या में मृतक के घर इकट्ठा हो गए और प्रशासन से उचित मुआवजा व वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।