श्रम मंत्री अनिल राजभर ने 29 विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

anil rajbhar
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने गुरुवार को सलारपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान 8.30 करोड़ रुपये की लागत से 29 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। ये सभी परियोजनाएं शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग द्वारा संचालित की जाएंगी। 

anil rajbhar

मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देश दिया कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित मानकों के अनुरूप तेजी से पूरा किया जाए।

anil rajbhar

समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि पहले विकास कार्य शुरू होते थे, लेकिन उनके पूरा होने की कोई गारंटी नहीं होती थी। जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार में सभी विकास परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जा रही हैं।

anil rajbhar
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story