श्रम मंत्री अनिल राजभर ने 29 विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने गुरुवार को सलारपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान 8.30 करोड़ रुपये की लागत से 29 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। ये सभी परियोजनाएं शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग द्वारा संचालित की जाएंगी।
मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देश दिया कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित मानकों के अनुरूप तेजी से पूरा किया जाए।
समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि पहले विकास कार्य शुरू होते थे, लेकिन उनके पूरा होने की कोई गारंटी नहीं होती थी। जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार में सभी विकास परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जा रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।