कुवैत हादसे के शिकार प्रवीण का शव आज पहुंचेगा वाराणसी, डीएम ने परिजनों को बंधाया ढांढस

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले वाराणसी के छतरीपुर गांव निवासी प्रवीण माधो सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही ढांढस भी बंधाया। बताया कि प्रवीण का शव शुक्रवार की शाम तक वाराणसी आ जाएगा। 

जिलाधिकारी ने परिजनों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उन्हें ढांढस बंधाया। भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि कुवैत में जान गंवाने वाले मृतकों के शव वापस भारत लाने के लिए व्यवस्था की गई है। वायुसेना के विशेष विमान से शव लाया जाएगा। आज शाम तक प्रवीण का शव वाराणसी पहुंच जाएगा। एयरपोर्ट अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं एंबुलेसं की भी व्यवस्था की गई है। 

छतरीपुर गांव के निवासी प्रवीण माधो सिंह पिछले 10 वर्षों से कुवैत में नौकरी करते थे। 12 जून को जिस भवन में भीषण आग लग जाने के कारण अनेकों भारतीयों की मृत्यु हो गयी उनमें वे भी शामिल थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story