कुवैत हादसे के शिकार प्रवीण का शव पहुंचा वाराणसी, परिजनों में मचा कोहराम, करूण क्रंदन से माहौल गमगीन
वाराणसी। कुवैत हादसे में जान गंवाने वाले शिवपुर के गायत्री नगर कालोनी निवासी प्रवीण माधव सिंह का शव शनिवार की सुबह वाराणसी पहुंच गया। इसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा। इस दौरान मौजूद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उन्हें ढांढस बंधाया। शव अंतिम दर्शन के लिए कुछ समय तक घर पर रखा गया। इसके बाद परिजन लेकर मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हो गए। वहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
गायत्री नगर कालोनी निवासी जगदीश सिंह के पुत्र प्रवीण माधव सिंह पिछले 10 वर्षों से कुवैत में नौकरी करते थे। वे एनबीटीसी कंपनी में सेल्स कोआरडिनेटर थे। बुधवार को कुवैत की एक बिल्डिंग में हुए अग्निकांड में प्रवीण सिंह की मौत हो गई। उनका शव वायुसेना के विशेष विमान से कुवैत से नई दिल्ली लाया गया। वहीं शनिवार की सुबह विमान से शव वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। वहां प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे।
प्रवीण का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। पत्नी रूपा सिंह दहाड़े मारकर रोने लगीं। वहीं बेटी मनीषा भी आंखों में आंसू लिए स्तब्ध नजर आई। पिता जगदीश सिंह के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। परिजन और परिचित उन्हें संभालने में लगे थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। कुवैत में हुई इस घटना में प्रदेश के तीन लोगों की जान चली गई। प्रदेश सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। परिजनों को हरसंभव मदद की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।