गैंगस्टर पवन हरिजन को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

gangastar

वाराणसी। कोतवाली और आदमपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर एक्ट के आरोपित पवन हरिजन को मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पवन हरिजन आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊं हरिजन बस्ती का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि पवन वर्ष 2019 से अपराध कर रहा था। उसका संगठित गिरोह है। मुगलसराय कोतवाली में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ इससे पहले गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। उसकी कई दिनों से तलाश की जा रही थी।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उसे भदऊं चुंगी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसआई संजय कुमार राय, सुभाष चंद्र वर्मा, कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह, अरूण कुमार व्यास। रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story