वीरान जगहों पर खड़े ई-रिक्शा से गायब करते थे बैटरी, कोतवाली पुलिस ने 3 शातिरों को दबोचा, सवा लाख की बैटरी भी बरामद
डीसीपी प्रमोद कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ई-रिक्शा के भीतर से बैटरी चोरी की काफी शिकायतें आ रहीं थी। जिसके बाद पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों को नवापुरा स्थित पातालपुरी मठ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस इनके खिलाफ चोरी व सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है।
अपराध करने का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्त आशीष कुमार (20 वर्ष) सारनाथ थाना क्षेत्र के रसूलगढ़, अंकित मिश्रा (28 वर्ष) गाजीपुर जनपद के बहरिया थाना अंतर्गत रायपुर व विकास जायसवाल (26 वर्ष) सारनाथ थाना क्षेत्र के रोपनपुर नटुई के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सभी पैसा कमाने के लिए चोरियां करते हैं। शहर के गलियों में व ऐसे स्थानों पर जहां पब्लिक का आवागमन बहुत कम रहता है और उस स्थान पर टोटो खड़े रहते है।
वह लोग खड़े टोटो की बैटरी को आसानी से निकाल लेते है और चोरी की गयी बैटरी को बोरे में लेकर चले जाते हैं, इससे किसी को शक नही हो पाता है। बैट्री के खरीददार भी आसानी से मिल जाते है और बैट्री का अच्छा पैसा भी मिल जाता है। इस पैसों को हम लोग आपस में बांट लेते है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
चोरों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, कबीरचौरा चौकी प्रभारी राम पूजन बिन्द, उ०नि० पीयूष कुमार, कांस्टेबल शिवम भारती, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार यादव, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।