कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अचानक पहुंची काशी, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन, गंगा में नौकायन कर निहारी घाटों की छटा
वाराणसी। आईपीएल (IPL) की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम मंगलवार को अचानक काशी पहुंच गई। खिलाड़ियों ने बाबा विश्वनाथ (Shree kashi Vishwanath) का दर्शन किया। इसके बाद गंगा (Ganga) में नौकायन कर घाटों की छटा भी निहारी। इस दौरान विश्वनाथ कारिडोर की भव्यता देख खिलाड़ी अभिभूत नजर आए।
दरअसल, अकासा (Akasa air) एयरलाइंस का विमान खिलाड़ियों (Kolkata knight riders) को लेकर कोलकाता जा रहा था। मौसम की खराबी की वजह से विमान को वाराणसी (Varanasi airport) डायवर्ट कर दिया गया। वाराणसी में विमान लैंड होने के बाद टीम गंगा घाट पहुंची। यहां पूरी टीम ने नौका विहार का लुत्फ उठाया। इस दौरान काशी के घाटों की छटा निहारी।
नाव से गंगा द्वार के रास्ते श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा के दर्शन किए। धाम परिसर में भ्रमण कर यहां की व्यवस्था को देखकर अभिभूत हुए। खिलाड़ियों ने बाबा धाम में सुविधाओं की तारीफ की। वहीं दोबारा काशी आने की इच्छा जताई। टीम ने काशी दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।