कैंट स्टेशन पर स्थापित होगा कीर्ति स्तंभ और स्तूप स्कल्पचर, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर कीर्ति स्तंभ, स्टैंडिंग नंदी और स्तूप के स्कल्पचर स्थापित किए जाएंगे। इसको लेकर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग और स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने सोमवार को संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कल्पचर स्थापना के लिए संभावित स्थलों का अवलोकन किया।

अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 9, प्लेटफॉर्म 4-5 तथा प्लेटफॉर्म 10-11 के बीच के क्षेत्र, एंट्री गेट-1 और टिकट काउंटर के आंतरिक हिस्से का गहन निरीक्षण किया। इन प्रमुख स्थानों पर कीर्ति स्तम्भ, स्टैंडिंग नंदी, "वी फॉर वाराणसी" और स्तूपा जैसे भव्य स्कल्पचर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।

उपाध्यक्ष ने स्थलों की उपलब्धता, यात्री सुविधा तथा सौंदर्यीकरण की दृष्टि से आवश्यक बिंदुओं पर स्टेशन डायरेक्टर से विचार-विमर्श किया। निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा और स्टेशन के समग्र सौंदर्य में वृद्धि के लिए समन्वित प्रयासों पर बल दिया गया।



