मिर्जामुराद से नाबालिग छात्रा का अपहरण ! कपसेठी के युवक के खिलाफ मुकदमा
Updated: May 22, 2023, 19:31 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थानो क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया नाबालिग छात्रा शनिवार को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। इस मामले में छात्रा के पिता ने सोमवार को मिर्जामुराद थाने में युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
आरोप लगाया कि हमारे नाबालिग बेटी को कपसेठी थाना क्षेत्र के साईंपुर गांव निवासी युवक साजन कुमार ने बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग छात्रा की तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि युवक और किशोरी में काफी दिनों से बातचीत होती थी। दोनों में प्रेम सम्बंध थे। लेकिन परिवार वाले शादी के लिए राजी नही थे। लिहाजा दोनों ने भागने का निर्णय लिया।

