राजस्थान से काशी आए परिवार की 15 वर्षीया बेटी का अपहरण ! पिता ने लगाई पुलिस कमिश्नर से गुहार

rajasthan

वाराणसी। राजस्थान से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन को आए एक परिवार की 15 वर्षीया बेटी छह दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। जीआरपी कैंट में मुकदमा कराने और तमाम तलाश के बाद भी बेटी का पता नही चला। इतने दिनों से बेटी के लिए परेशान पिता और चाचा सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वाराणसी की रहनेवाली पांच लड़कियों पर बेटी के अपहरण का संदेह जताया है। उन पांचों की गिरफ्तारी और बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। 

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले विनोद कुमार नौ मई को परिवार के 15 सदस्यों के साथ काशी आए थे। दर्शन पूजन के बाद सभी वापस राजस्थान जाने के लिए शाम को कैंट स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनकी 15 वर्षीया बेटी नीतू गायब है। घंटों तलाश के बाद भी उसका पता नही चला। उन्होंने जीआरपी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जीआरपी को दी गई तहरीर में विनोद ने बताया कि वाराणसी आते समय ट्रेन में पांच लड़कियां चढ़ी थीं और वह पांचों वाराणसी की ही रहनेवाली हैं। रास्ते में एक स्टेशन पर वह सभी उतर गईं। जाते-जाते उनमें से एक लड़की ने अपना मोबाइल नंबर नीतू के हाथ पर लिखकर दिया था। उन्हें शक है कि उन्हीं पाचों लडकियों ने बेटी का अपहरण किया है। नीतू का मोबाइल स्विच आफ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपहर्ताओं की पहचान का प्रयास कर रही है। पिता का कहना है कि उन पांच लड़कियों का पकड़ा जाना ज़रूरी है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story